दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड दौरे पर PM मोदी, तीन मेडिकल कॉलेजों समेत कई सौगात दिए - innaugration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने झारखंड के हजारीबाग में चार अस्पतालों की आधारशिला भी रखी.

पीएम मोदी

By

Published : Feb 17, 2019, 7:48 AM IST

Updated : Feb 17, 2019, 5:38 PM IST

नई दिल्ली/रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरा किया. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान हजारीबाग से तीन मेडिकल कॉलेज और रामगढ़ महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मोदी ने 500 बेड के चार अस्पतालों की भी आधारशिला रखी. मोदी ने आगे कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र के नाते एक अभिभावक के रूप में हमें, पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल करनी है.

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अनेक पेयजल परियोजनाओं एवं नमामि गंगे के तहत साहिबगंज के एक घाट का उद्घाटन किया. हजारीबाग में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. यहां, मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके घरों की चाबी भी सौंपी.

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बिंदुएं:

  • कृतज्ञ राष्ट्र के नाते एक अभिभावक के रूप में हमें, पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल करनी है.
  • झारखण्ड के लगभग 57 हजार लोगों की गंभीर बीमारियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज किया जा चुका है.
  • 3 वर्ष पहले झारखण्ड में केवल 3 मेडिकल कॉलेज थे और आज एक ही दिन में 3 मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. इससे युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई का अवसर तो मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होंगी.
  • झारखण्ड में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करने के लिए हमारी सरकार ने हजारों करोड़ की लागत से 350 परियोजनाओं पर काम किया है और ऐसी ही 11 परियोजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है.
  • झारखंड सहित देश के लगभग सभी आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं. यहां ऐसे करीब दो दर्जन स्कूल शुरु हो चुके हैं और 70 नए स्कूल खोलने की प्रक्रिया चल रही है.

पढ़ें:पुलवामा हमले का इस्तेमाल J-K के लोगों को सताने के लिए नहीं हो: महबूबा

आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने 500 बेड के 4 अस्पतालों (हजारीबाग, दुमका, पलामू और जमशेदपुर) की आधारशिला भी रखी.

झारखंड दौरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखें वीडियो.

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना के तहत रामगढ़ की एक योजना तथा हजारीबाग की तीन पूर्ण योजनाओं का भी उद्घाटन किया. मोदी इसी अवसर पर साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नमामि गंगे योजना के तहत मधुसूदन घाट का भी उद्घाटन करेंगे. मोदी ने हजारीबाग के शहरी पाइप लाइन पेय जलापूर्ति योजना, हजारीबाग की चार और रामगढ़ की दो ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास किया.

प्रधानमंत्री ने पीटीजी समुदाय (आदिम जनजातीय समुदाय) के लिए 2718 पाइप लाइन पेयजलापूर्ति योजनाओं का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कई सिंचाई योजनाओं के सुदृढ़ीकरण योजना का भी शिलान्यास किया. मोदी ने हजारीबाग में आचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय के ट्राइबल स्टडीज केंद्र का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर ई-नाम के तहत किसानों को मोबाइल फोन क्रय किए जाने हेतु सीधे उनके खाते में राशि भेजे जाने की भी शुरुआत की गई.

साथ ही प्रधानमंत्री ने गिफ्ट मिल्क स्कीम के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गिफ्ट मिल्क के वितरण की शुरुआत की. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को भी मोदी गृह प्रवेश कराया. उन्होंने हजारीबाग से साढ़े तीन बजे रांची के लिए प्रस्थान किया. पीएम मोदी रांची में लगभग आधे घंटे रुके और फिर हवाई अड्डे के निकट आयुष्मान भारत के लाभुकों से मिले और उनका अनुभव जाना.

Last Updated : Feb 17, 2019, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details