दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी नायडू पर बरसे- बोले, आप चुनाव हारने और छुरा भोंकने में सीनियर - andhra pradesh

मिशन दक्षिण भारत पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के गुंटूर में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर जमकर बरसे. उन्होंने सीनियर जूनियर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम नायडू चुनाव दर चुनाव हारने में और छुरा भोंकने में सीनियर हैं.

पीएम मोदी

By

Published : Feb 10, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Feb 10, 2019, 1:55 PM IST


गुंटूर: मोदी ने नायडू पर तंज कसते हुए कहा कि, सीएम ने आंध्र प्रदेश के सन राइज का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपने 'सन' (पुत्र) को ही राइज करने में जुट गए हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के गरीबों के लिए नई योजनाएं चलाने का वादा किया था, लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टीकर लगा दिया है.

पीएम ने आगे चंद्रबाबू नायडू के सीनियर वाले बयान पर कहा कि आप सीनयर हैं दल बदलने में. आप सीनियर हैं नए-नए दलों से गठबंधन करने में. आप सीनियर हैं अपने खुद के ससुर के पीठ में छूरा भोंकने में. आप सीनियर हैं एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव में हारने में.

मोदी ने सीएम नायडू पर तंज कसते हुए कहा कि कल सीएम चंद्रबाबू नायडू फोटो खिंचवाने जाने वाले हैं. बड़ा हुजूम लेकर जाने वाले हैं, पार्टी का बिगुल बजाने. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के पैसों से कार्यक्रम करा रहा है, वो आंध्र की जनता की तिजोरी से पैसा निकाल करके जा रहे हैं.

मोदी बोले चन्द्रबाबू नायडू का दावा है कि वह मुझसे वरिष्ठ हैं, लेकिन वह दल बदलने और अपने ससुर (एनटी रामा राव) को धोखा देने में वरिष्ठ हैं

हमारी सरकार भारत को स्वच्छ ईंधन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और इस दिशा में कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं.

पीएम मोदी ने कहा -'मैं आपको ये भी याद दिलाना चाहता हूं कि जब आंध्र प्रदेश का बंटवारा हुआ, तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. वही कांग्रेस, जिसने इस बंटवारे में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों का हित नहीं, अपना स्वार्थ देखा. आज उसी कांग्रेस के सामने नायडू जी ने समर्पण कर दिया है.'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंध्र प्रदेश दौरे से एक दिन पहले अमरावती में उनके विरोध में कई पोस्टर दिखाई दिए. पोस्टर पर 'मोदी नेवर अगेन' और #नोमोरमोदी और #मोदीएमिस्टेक लिखा गया है. हालांकि पोस्टर किस पार्टी या संगठन ने लगाए हैं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

इस दौरे के तहत वे आंध्र प्रदेश के गुंटूर, तमिलनाडु के तिरुपुर और कर्नाटक के हुबली में रैलियां करेंगे. उन्होंने इसी शुरूआत गुंटूर से की. उन्होंने अपने भाषण में सीएम नायडू पर निशाना साधा.

बता दें कि पीएम मोदी लोक सभा चुनावों को ध्‍यान में रखते हुए रैलियों और दौरों पर हैं. वे शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर थे.

पीएम आंध्र के गुंटुर में रविवार को एक रैली को संबोधित करेंगे. सत्ताधारी तेदेपा द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद प्रधानमंत्री की राज्य की यह पहली यात्रा है.

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से रविवार को पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करने को कहा था.

भाजपा की एक सभा को संबोधित करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोलियम एवं गैस से जुड़ी 6,825 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पढ़ें:फिर से टीवी शो पर आदर्श बहू के रूप में नजर आएंगी श्रेनु पारिख

भाजपा सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव ने बताया कि प्रधानमंत्री रिमोट कंट्रोल के जरिए नेल्लोर जिले में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक तटीय टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे.

Last Updated : Feb 10, 2019, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details