गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भूमिहीनों को जमीन का 'पट्टा' या आवंटन प्रमाणपत्र देने से संबंधित असम सरकार के विशेष कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत असम में एक लाख से अधिक जातीय मूल के भूमिहीनों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा.
आजादी के बाद यह पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में असम में लोगों को जमीन के 'पट्टे' दिए जाएंगे.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशकों से अनिश्चितता के बीच जीवन बिता रहे जातीय मूल के एक लाख से अधिक लोगों को जमीन का 'पट्टा' देने से संबंधित कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करेंगे. असम में अब तक किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने लोगों के अनुकूल ऐसी पहल नहीं की थी.'