बिश्केक. एससीओ समिट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए सभी को एकजुट होना होगा.
टेररिज्म पर बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ हमें आवाज उठानी होगी.
उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों को जिम्मेदार ठहराना जरुरी है.
पीएम मोदी ने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोज मासूमों की जान ले रहा है.
आतंकवाद से इतर उन्होंने इस दौरान हेल्थ केयर पर अपनी बात रखी. आर्थिक सहयोग हमारा आधार है.
मोदी ने कहा आतंकवाद इस वक्त बड़ी समस्या बन चुकी है. आतंकवाद से निपटने के लिए एससीओ देशों को साथ आन होगा. उन्होंने श्रीलंका के चर्च में हुए आतंकवादी हमली की निंदा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमे आतंकवाद से मिलकर निपटना होगा.