पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतर आए. पीएम मोदी ने आज सासाराम, गया और भागलपुर में अलग-अलग तीन रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
रोहतास के डेहरी में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार को देश का स्वभिमान, सम्मान बताते हुए कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन सभी सर्वे बता रहे हैं कि फिर से राजग सरकार ही आएगी.
पीएम ने लोजपा संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी पहली बिहार चुनाव रैली की शुरुआत की. पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर का भी जिक्र किया.
सोन नदी का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर हमारी सरकार का पूरा जोर है. और इस दिशा में कई काम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोन नदी पर पुल बनाए जाने का उल्लेख किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को झारखंड से जोड़ने के लिए यहां भी सोन नदी पर पुल बनाया जा रहा है. विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर लंबी सड़कों और दर्जनों पुलों पर निर्माण चल रहा है. सासाराम सहित अन्य शहरों में बायपास बन रहा है. कैमूर का सोनाचुर चावल हो या कैमूर पहाड़ी का वन उत्पाद हो, कनेक्टिविटी से उसका मूल्य मिलेगा. कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए काम तेजी से चल रहा है. जलजीवन मिशन से हर घर जल पहुचने का कार्य हो रहा है.
किउल और कोशी नदी पर पुलों का होगा विस्तार
पीएम ने कहा कि मुंगेर में रेल महासेतु का काम पूरा हो गया. विक्रमशिला के समानान्तर सेतु का काम शुरू हो जाएगा. किउल और कोशी नदी पर पुल का विस्तार किया जा रहा है.
गंगा नदी पर हर25 किलोमीटर बनाया जाएगा पुल
पीएम मोदी ने कहा कि पहले पुलों की कमी थी, जिसके चलते लोगों को दिक्कतें आती थी. जिसके चलते सरकार ने निर्णय लिया है कि गंगा नदी पर हर25 किलोमीटर पर एक पुल बनाया जाएगा.
लंबे समय तक मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हुआ
प्रधानमंत्री ने बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे.'
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा और इनका ध्यान अपने स्वार्थों एवं अपनी तिजोरी पर रहा है.
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया.