दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने सुषमा को दी  श्रद्धांजलि, परिवार से मिल हुए भावुक - सुषमा स्वराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.. इस दौरान पीएम मोदी की आंखे नम थी.

सुषमा के अंतिम दर्शन पर भावुक हो पड़े पीएम मोदी

By

Published : Aug 7, 2019, 10:34 AM IST

Updated : Aug 7, 2019, 12:20 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. पीएम जब उनके आवास पर पहुंचे तो उनकी आंखे नम हो गई. इस दौरान मोदी सुषमा के परिवार वालों से भी मिले.

पीएम मोदी सुषमा के परिवार से मिलकर काफी भावुक नजर आ रहे थे.

सुषमा स्वराज को नम आंखों से विदाई देते नजर आए पीएम, देखें वीडियो...

बता दें कि कश्मीर को लेकर सुषमा ने पीएम मोदी को मंगलवार की रात ट्वीट किया था. लेकिन किसी को क्या पता था कि यह उनका (सुषमा) आखिरी ट्वीट होगा.

निधन से तीन घंटे पहले ही सुषमा ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के लेकर ट्वीट किया था. सुषमा ने अपने ट्वीट में कहा था, 'मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.' देश और दुनिया में बेहतरीन वक्ता के तौर पर लोकप्रिय रहीं सुषमा स्वराज ने एक बेहद शानदार राजनीतिक पारी खेलकर मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया.

पीएम ने नम आंखों से दी स्वराज को विदाई

पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'सुषमा जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. उन्हें भारत की हर चीज के लिए याद किया जाएगा. ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण समय में मेरे विचार उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.'

पीएम मोदी का ट्वीट

बता दें मंगलवार को देर रात दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया.

पीएम मोदी हुए भावुक
Last Updated : Aug 7, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details