नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण को नियंत्रित करने में नाकाम रहने पर एजेंसियों को फटकार लगाए जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह पराली जलाने से रोकने के लिए उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब के किसानों को मशीन देने में प्राथमिकता दे.
खेत से पराली को हटाने के लिए बाजार में मशीनें उपलब्ध हैं जिन्हें खरीदने के लिए हरियाणा और पंजाब सरकार सब्सिडी की पेशकश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें :आवास क्षेत्र को सरकार का पैकेज : अटकीं परियोजनाओं के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का कोष