दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मथुरा: PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी आज मथुरा के दौरे पर है. इस दौरान पीएम ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से मुलाकात की. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी इन महिलाओं को आज पुरस्कृत भी करेंगे. पढे़ं विस्तार से...

pm modi in mathura

By

Published : Sep 11, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:10 AM IST

मथुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा के दौरे पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा में पशु आरोग्य मेला, कृषि से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे है. इसी दौरान कचरे का निवारण की भी शुरुआत की गई जो जमीन पर, सड़क पर चलते-फिरते गाय-भैंस या अन्य जानवर खाते हैं.

दरअसल, मथुरा में इसके लिए एक मशीन भी लगाई गई है. इसमें सिंगल यूज्ड प्लास्टिक, पॉलीथीन को क्रश किया जा सकता है.

सिंगल यूज्ड प्लास्टिक, पॉलीथीन के लिए एक मशीन भी लगाई गई...

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंडाल में कुछ कर्मचारियों के साथ कूड़ा छांटने भी बैठे गए. इसमें प्लास्टिक को अलग और अन्य कूड़े को अलग छांटा जा रहा था.

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजाना कूड़ा बीनने वाली महिलाओं से जाना की किस तरह से कूड़े से प्लास्टिक को अलग किया जाता है. देंखे वीडियो...

पढ़ें- मथुरा : जब गाय और बछड़े को पीएम मोदी ने किया दुलार

इस दौरान गायों के पेट से पॉलीथिन निकालने का लाइव ऑपरेशन देखकर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए. वहीं, मुख्यमंत्री योगी के चेहरे पर भी दर्द छलक आया. प्रधानमंत्री मोदी ने रोजाना कूड़ा बीनने वाली महिलाओं से जाना की किस तरह से कूड़े से प्लास्टिक को अलग किया जाता है.

गौरतलब हो कि पशुधन आरोग्य मेले, राष्ट्रीय पशुरोग निवारण, देशव्यापी कृत्रिम गर्भाधान और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा का दौरा किया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details