दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने झारखंड में जीत पर हेमंत सोरेन को दी बधाई - शुभकामनाएं भी दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए हेमंत सोरेन और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई दी और राज्य की सेवा के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Dec 23, 2019, 8:07 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत की बधाई दी है.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिये सोरेन को बधाई देते हुए कहा, 'झारखंड चुनाव में जीत के लिए हेमंत सोरेन जी और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई. राज्य की सेवा के लिए उन्हें शुभकामनाएं.'

पीएम मोदी का ट्वीट.

पीएम ने एक अन्य ट्वीट में झारखंड की जनता का भी अभिवादन करते हुए कहा, 'भाजपा को कई वर्षों तक राज्य की सेवा करने का अवसर मिला. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों और उनकी मेहनत की सरहाना करता हूं. हम आने वाले समय में राज्य की सेवा और लोगों के केंद्रित मुद्दों को उठाते रहेंगे.'

पढ़ें- झारखंड मतगणना : जानें किसने क्या कहा...

बता दें कि सोमवार को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा को सत्ता गंवानी पड़ी है जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस व राजद का गठबंधन देर शाम तक स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ चला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details