दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्विजय पर पीएम मोदी, 'खुद वोट नहीं देते हैं, दूसरों को क्या देंगे सीख'

दिग्विजय सिंह का वोट न देना उन्हें काफी महंगा पड़ गया. हर ओर से भारी आलोचनाओं का सामना कर रहे दिग्गी राजा पर PM ने भी तंज कसा. क्या बोले प्रधानमंत्री पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : May 13, 2019, 4:19 PM IST

Updated : May 13, 2019, 4:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (सौ. @BJP4India)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि दिग्गी राजा युवाओं को 'मतदान करना जरूरी नहीं है' सिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान के दौरान वोट न डालकर दिग्गी ने बहुत बड़ा पाप किया है. मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि आप इतना क्यों डर गए दिग्गी राजा.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिग्विजय का अहंकार कल भोपाल ने भी देख लिया. उन्होंने कहा कि जब देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, अपना प्रतिनिधि चुन रहा है, उस समय दिग्विजय सिंह ने वोट देना जरूरी नहीं समझा.

दिग्विजय सिंह पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज.

उन्होंने कहा. 'मैं खुद अपना वोट डालने के लिए अहमदाबाद गया था. राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति भी वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे.' दिग्विजय पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि दिग्गी राजा को न लोकतंत्र की चिंता थी और न मतदाताओं की चिंता थी. उन्होंने वोट डालने की जरूरत भी नहीं समझी.

PM ने साधा दिग्गी राजा पर निशाना.

पढ़ें:गाली खाने का काम करते हैं मोदी, तभी तो पड़ती हैं गालियांः मायावती

बता दें, बीते रोज भोपाल सीट पर मतदान हुआ था, जिसके कारण वह अपने लोकसभा क्षेत्र में थे और वोट देने के लिए मध्यप्रदेश के राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपने पैतृक कस्बे राघौगढ़ नहीं जा पाए थे. इसके लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को भारी अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

गौरतलब है दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है. प्रज्ञा मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी हैं.

Last Updated : May 13, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details