नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि दिग्गी राजा युवाओं को 'मतदान करना जरूरी नहीं है' सिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान के दौरान वोट न डालकर दिग्गी ने बहुत बड़ा पाप किया है. मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि आप इतना क्यों डर गए दिग्गी राजा.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिग्विजय का अहंकार कल भोपाल ने भी देख लिया. उन्होंने कहा कि जब देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, अपना प्रतिनिधि चुन रहा है, उस समय दिग्विजय सिंह ने वोट देना जरूरी नहीं समझा.
उन्होंने कहा. 'मैं खुद अपना वोट डालने के लिए अहमदाबाद गया था. राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति भी वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे.' दिग्विजय पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि दिग्गी राजा को न लोकतंत्र की चिंता थी और न मतदाताओं की चिंता थी. उन्होंने वोट डालने की जरूरत भी नहीं समझी.