दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : PM मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पहुंचे - pm modi in dharmshala

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पहुंचे पीएम मोदी.ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए देश और विदेश के निवेशकों के साथ 583 एमओयू (MOU) हस्ताक्षर किए गाए हैं.ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पार्टनर कंट्री यूएई हैइस मीट में करीब 1710 बिजनेस डेलीगेटस और 200 के लगभग इंटरनेशनल डेलीगेटस आए हैं.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट

By

Published : Nov 7, 2019, 1:25 PM IST

धर्मशाला : पीएम नरेंद्र मोदी स्मार्ट सिटी धर्मशाला में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला पहुंच चुके हैं. इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम ने पीएम का स्वागत किया. सबसे पहले पीएम मोदी ने इन्वेस्टर्स मीट में लगाई गई प्रदर्शनियों का आवोलकन किया.

इस दौरान पीएम के साथ हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हिमचाल प्रदेश के चीफ सेक्रटरी भी मौजूद थे. प्रदर्शनियों का आवलोकन करने के बाद पीएम सभा स्थल पर पहुंचे. सभा स्थल पर पहुंचने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम का देवरथ स्मृति चिन्ह भेंट किया. पीएम मोदी यहां आज लगभग चार घंटे तक रुकेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में आज चार सेशन होंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट

हिमाचल के धर्मशाला में हो रही इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए देश और विदेश के निवेशकों के साथ 583 एमओयू (MOU) हस्ताक्षर किए गाए हैं, जिसके माध्यम से प्रदेश में 82 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में आठ सेशन आयोजित होंगे. टूरिज्म सेक्टर में 192 एमओयू साइन हुए हैं, जिसके तहत प्रदेश में 15 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है. वहीं, पावर सेक्टर में 15 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसमें 27812 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है. हाउसिंग सेक्टर में 42 एमओयू साइन हुए हैं, जिसमें 12270 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है. इंडस्ट्री सेक्टर में 207 एमओयू साइन हुए हैं.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पार्टनर कंट्री यूएई है. इस मीट में करीब 1710 बिजनेस डेलीगेटस और 200 के लगभग इंटरनेशनल डेलीगेटस आए हैं, जिसमें नीदरलैंड के 23, यूएई के छह, इंडिविजुअली 60, रशिया के 11, वियतनाम के 28, यूएसआईटीसी 6 और जर्मनी के 40 डेलीगेटस शामिल हैं.

वहीं, एक दर्जन देशों के राजदूत भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हिस्सा लेंगे, जिनमें ओमान, वियतनाम, कंबोडिया समेत अन्य देशों के राजदूत शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details