दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है : पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमति शाह ने एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत बताया.

pm modi
पीएम मोदी

By

Published : Nov 11, 2020, 3:41 AM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है. आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है. रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है.

बिहार चुनाव के नजीते स्पष्ट होने के बाद पीएम मोदी ने देर रात एक साथ कई ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. बिहार में 15 साल बाद भी एनडीए के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है. बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और एनडीए के संकल्प पर भरोसा किया है. इस युवा ऊर्जा से अब एनडीए को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का एनडीए को अवसर मिला. यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा.

उन्होंने कहा कि बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल-मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे.

बिहार की जनता का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है. बिहार भाजपा के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है. मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं.

'यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है'

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत बताया है.

शाह ने मंगलवार की देर रात ट्वीट कर कहा, 'भाजपा विकास, विश्वास और प्रगति की प्रतीक है.' उन्होंने कहा, 'आज बिहार विधानसभा चुनाव और देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में भाजपा को मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए जनता को नमन.'

शाह ने कहा, 'इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई.' उन्होंने कहा, 'इन चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से नरेंद्र मोदी जी और राजग की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है.'

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखता है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है.'

उन्होंने कहा, 'बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं.'

शाह ने कहा, 'मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूँ जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर राजग की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखले वादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर राजग के विकासवाद का परचम लहराया है.'

शाह ने कहा, 'यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है. नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जीत है. बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई.'

'बिहार ने वंशवाद, भ्रष्टाचार व विभाजनकारी राजनीति को खारिज किया'

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार की जनता को जनादेश के लिए हार्दिक बधाई दी और आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, विकास कार्यों के परफॉरमेंस और श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है.

उन्होंने कहा कि बिहार ने निर्णायक रूप से वंशवाद, भ्रष्टाचार व विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है. बिहार के मतदाताओं ने न केवल भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को वोट दिया है, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में अपना विश्वास भी व्यक्त किया है. इस जनादेश के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं.

साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं बिहार भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान जहां एक ओर अपने आपको मानवता की सेवा में झोंक दिया वहीं दूसरी ओर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाया और हर बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details