नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नए भारत में 'सरनेम' (उपनाम) मायने नहीं रखता बल्कि अपना नाम बनाने की युवाओं की क्षमता मायने रखती है. उन्होंने यह भी कहा कि नए भारत में चीजें बेहतर के लिये बदल रही हैं और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है .
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों और संगठनों के बीच संवाद अवश्य होना चाहिए, भले ही उनके सोचने का तरीका कुछ भी हो. उन्होंने कहा, 'हमें हर बात पर सहमत होने की जरूरत नहीं है, सार्वजनिक जीवन में इतनी सभ्यता होनी चाहिए कि विभिन्न विचारधाराओं के लोग एक दूसरे को सुन सकें.'
प्रधानमंत्री मोदी ने मलयालम मनोरमा के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए अपने संबोधन में कहा कि यह नया भारत है जहां युवा का सरनेम मायने नहीं रखता, बल्कि अपना नाम बनाने की उसकी क्षमता मायने रखती है . यह नया भारत है जहां भ्रष्टाचार कोई विकल्प ही नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लाइसेंस राज और परमिट राज की आर्थिक व्यवस्था लोगों की आकांक्षाओं में रूकावट का काम करती है. लेकिन आज चीजें बेहतरी के लिए बदल रही हैं .' हम विविधतापूर्ण स्टार्टअप इकोसिस्टम में न्यू इंडिया की भावना को देख रहे हैं .'
मोदी ने कहा कि वर्षों तक ऐसी संस्कृति को आगे बढ़ाया गया जहां आकांक्षा एक बुरा शब्द बन गया. सरनेम और सम्पर्क के आधार पर दरवाजे खुलते थे.
उन्होंने कहा आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती थी कि आप 'ओल्ड ब्वायज़ क्लब' के सदस्य हैं या नहीं . बड़े शहर, बड़े संस्थान और बड़े परिवार, ये सभी मायने रखते थे .
पढ़ें-'चाय पर चर्चा' के लिए निकले BJP सांसद दिलीप घोष पर हमला