दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया ने नीतीश शासन को बताया 'जंगलराज-2'

बिहार विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेता जोर-शोर से लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पद की दावेदार और प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया ने सारण में जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी चिकी सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर लोगों से वोट मांगे.

pushapam priya public meeting in saran
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया

By

Published : Oct 29, 2020, 5:19 PM IST

सारण :बिहार विधानसभा चुनाव मेंमुख्यमंत्री पद की दावेदार और प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया ने गुरुवार को बनियापुर खेल मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया. बनियापुर खेल मैदान में पुष्पम प्रिया ने पार्टी की महिला उम्मीदवार चिकी सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पुष्पम प्रिया ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काे 'जंगलराज-2' की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीति की परिभाषा बदल दी गई है.

लालू-नीतीश पर सियासी हमला
बनियापुर खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पुष्पम प्रिया ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर एक साथ सियासी हमला किया. प्रियम ने कहा कि 30 सालों से दोनों ने मिलकर जनता का शोषण किया. राज्य में जनसंख्या के आधार पर विकास दर काफी नीचे है. कोई जातिगत राजनीति कर रहा है, तो कोई रोजगार के नाम पर जनता को ठग रहा है. क्या विकास के लिए पन्द्रह साल कम थे.

देखें रिपोर्ट

हम पूरी पारदर्शिता के साथ राजनीति करेंगे. प्लुरल्स बारी-बारी से अपना एजेंडा और रोडमैप लोगों के सामने रखेगा. बुनियादी आइडिया प्लुरल्स की वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा-पुष्पम प्रिया, अध्यक्ष, प्लुरल्स पार्टी

'विकास की नीयत से हो राजनीति'
बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहीं पुष्पम प्रिया ने कहा कि राजनीति स्वच्छ मंशा और विकास की नीयत से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्लुरल्स पार्टी की धमक के बाद सबको रोजगार और किसानों की समस्या की चिंता हो गई. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैंने आठ लाख सरकारी नौकरी और 80 लाख रोजगार सृजन की बात कही थी. जिसके बाद रोजगार को अन्य पार्टियों ने मुद्दा बनाया.

पढ़ें:'जंगलराज के युवराज' पर बोले तेजस्वी- पीएम हैं मोदी, कुछ भी बोल सकते हैं

'प्लुरल्स पार्टी जनता के सामने नया विकल्प'
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी एक विकल्प के रूप में आई है. हमें आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पॉलिटिक्स के माध्यम से बिहार में सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है. हम बिहार को 2025 तक भारत का और 2030 तक विश्व का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने पर काम कर रहे हैं.

मैं ईमानदारी से क्षेत्र का विकास और स्वच्छ बनियापुर बनाने की नीयत से आपके बीच आई हूं. आपका समर्थन बदलाव का इतिहास लिखेगा-चिकी सिंह, महिला प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details