नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कोऑपरेटिव सेक्टर ने अन्य क्षेत्रों में बहुत काम किये हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि कुछ बुरे तत्व इस क्षेत्र को बदनाम भी कर रहे हैं.
गोयल ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले (IICTF) के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुंबई स्थित पीएमसी बैंक घोटाले का जिक्र किया और कहा कि उक्त घोटाले से बैंक के साथ-साथ खाता धारकों को भी काफी हानि हुई है.
केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया कि कोऑपरेटिव सेक्टर के जो लीडर हैं, उन्हें ये सोचना होगा कि कैसे वो सेल्फ रेगुलेटरी मैकेनिजम से बैंकों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. जहां-जहां गलत काम हो रहे हैं, वहां ह्विसिल ब्लोअर द्वारा उन्हें उजगर किया जाए.
उन्होंने कहा कि मेले में 34 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और लगभग 35000 विजिटर आए वहीं 7-8 हजार करोड़ के लगभग व्यापार भी दर्ज किया गया. इनमें काफी व्यापार ओवर द काउंटर मेले में ही हुआ.
इस मेले में अलग-अलग राज्यों से कई कॉरपोरेट की भागीदारी देखने को मिली. आठ गवर्नर, एक मुख्यमंत्री, एक उप मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री इस मेले में आए.
यह संयोग ही है कि एक तरफ जहां दिल्ली में भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले (IICTF) का समापन हुआ वहीं दूसरी तरफ प्रस्तावित क्षेत्रीय वृहद् आर्थिक साझेदारी (RCEP) के तहत मुक्त व्यापार समझौते का लगातार विरोध हो रहा है.
सबसे पहले किसान संगठनों ने डेरी क्षेत्र को इस समझौते में शामिल करने के खिलाफ आवाज उठाई और देशव्यापी आंदोलन की बात भी कही है.