नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर केंद्र और राज्यों को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फीस माफ करने, या इसमें समान रूप से अधिकतम राहत देने के लिये निर्णय लेने का निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है.
याचिका में आरोप लगाया गया है कि निजी स्कूलों के प्रशासन कोई सेवा प्रदान किये बगैर ही स्कूल फीस और अन्य शुल्क मांग रहे हैं तथा प्राधिकारों ने इन 'अवैध मांगों' के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि देश के विभिन्न हिस्सों में छात्रों और उनके अभिभावकों ने प्रदर्शन किये हैं.
देश में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिये 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू हुआ था.
अधिवक्ता रीपक कंसल के मार्फत दायर याचिका में दावा किया गया है कि फीस वसूली को उचित ठहराने के लिये कुछ स्कूलों ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी, ताकि 'वे यह बहाना बना सकें कि वे अपने छात्रों को शिक्षा उपलब्ध करा रहे थे.'
याचिका में दावा किया गया है, 'कुछ शैक्षणिक संस्थानों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की, जो शैक्षणिक संस्थान संचालित किये जाने के दायरे में नहीं आती हैं. उन छात्रों के अभिभावकों से इन तथाकथित ऑनलाइन कक्षाओं में आने वाले खर्च को वसूला जा सकता है, जिन्होंने इसके लिये सहमति दी थी और जो छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हुए हैं.'