रायचूर: देश भर में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण का कहर जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी दिक्कतों ने लोगों की मुश्किलों को पहले से अधिक बढ़ा दिया है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के कोविड अस्पताल से सामने आ रहा है. जहां अस्पताल में सुअरों को टहलते हुए देखा गया.
कर्नाटक के एक कोविड19 अस्पताल की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है. कर्नाटक के रायचूर शहर के ओपेक अस्पताल में घूमते सुअरों की इन तस्वीरों ने अस्पताल प्रबंधक और अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठा दिया है.
कोविड-19 अस्पताल में घूमता दिखा सुअरों का झुंड परिसर के अंदर घूमते सुअर
वीडियों में अस्पताल परिसर के अंदर कई सारे सुअर घूमते देखे जा रहे हैं. इस दौरान वहां कुछ लोग मास्क लगाए इधर-उधर जाते हुए नजर आ रहे हैं. यह लोग खुद को जानवरों से बचाते हुए इधर-उधर जा रहे हैं. सुअर अस्पताल के लिए चिंता का विषय बन गए हैं.
लापरवाही पर उठे सवाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सुअरों के एक समूह ने ओपेक अस्पताल में धावा बोला और अस्पताल में स्टोर कचरे को अपना खाना बना लिया. कहा जा रहा है कि मरीज़ों द्वारा कूड़े में फेंकी गई खाने-पीने की चीज़ें खोजते हुए सुअर अस्पताल में घुस आए थे. इस दृश्य को देखकर अस्पताल के अंदर के मरीजों की परेशानियां काफी बढ़ गईं. जहां लोगों में इस तरीके की लापरवाही को देख गुस्सा है. वहीं अब मरीज अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी कई तरह के सवालों से घिरा है.
पढ़ें: कोविड-19 : एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की हुई जांच
मीडिया में आया मामला तो अलर्ट हुआ अस्पताल
वहीं अस्पताल में मरीजों के लिए गुणवत्तापूर्ण उपचार और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में प्रशासन की विफलता दिखाई दी. वीडियों में सुअरों का समूह ओपेक अस्पताल के जी-7 वार्ड में पड़े कचरे के ढेर में घुसकर खाते देखा जा सकता है. मीडिया में यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन अलर्ट हो गया और सुअरों को अन्यत्र स्थानांतरि. इसके साथ ही अस्पताल में अव्यवस्था पैदा करने वाले चिकित्सीय कचरे को भी बाहर निकाल कर साफ किया गया.