मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान फोन टैपिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं के फोन टैप कराए गए थे. चुनाव के नतीजे आने के बाद जब सरकार बनाने की कवायद चल रही थी, तब फोन टैपिंग की कोशिश की गई थी. इस मामले में उद्धव सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया एनसीपी और शिवसेना नेताओं के फोन टैप कराए गए थे. सूत्रों की मानें तो शरद पवार, उद्धव ठाकरे और संजय राउत का फोन टैप कराया गया था.
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि वह इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. गृह मंत्रालय को फोन टैपिंग करने और अपने विरोधियों पर नजर रखने की आदत है, लेकिन फोन टैपिंग होने के बावजूद शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार का गठन किया.
जेएनयू-जामिया छात्रों पर बरसे बाबा रामदेव, कहा- जिन्ना वाली आजादी के नारे लगाना गद्दारी है
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि आपके फोन टैप हो रहे है. ये जानकारी मुझे भाजपा के एक वरिष्ठ मंत्री ने भी दे रखी थी. मैंने कहा था..भाई साहेब..मेरी बात अगर कोई सुनना चाहता है, तो स्वागत है..मैं बालासाहेब ठाकरे का चेला हूं. कोई बात या काम छुप छुपकर नहीं करता.