दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे : अगले हफ्ते शुरू होगा कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण - ससून अस्पताल

पुणे में अगले सप्ताह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा. ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने बताया कि परीक्षण के लिए कुछ स्वयंसेवक आगे आ चुके हैं. लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा.

covishield-oxford-vaccine
कोविशील्ड वैक्सीन

By

Published : Sep 19, 2020, 9:24 PM IST

पुणे : ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित और भारतीय सीरम संस्थान द्वारा तैयार किए जा रहे कोविड-19 टीके का मानव शरीर पर तीसरे चरण का परीक्षण अगले सप्ताह महाराष्ट्र के पुणे स्थित ससून अस्पताल में शुरू हो जाएगा. सरकार द्वारा संचालित ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा ससून अस्पताल में अगले सप्ताह कोविशील्ड वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो जाएगा. इसके सोमवार से शुरू होने की संभावना है. परीक्षण के लिए पहले ही कुछ स्वयंसेवक आगे आ चुके हैं. लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीका : परीक्षण के लिए नए उम्मीदवारों की भर्ती पर रोक

इससे पहले भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने भारतीय सीरम संस्थान को नए उम्मीदवारों की भर्ती रोकने का आदेश दिया है. डीसीजीआई ने कहा है कि सीरम दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा दूसरे देशों में ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके का परीक्षण रोके जाने के मद्देनजर दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए नए उम्मीदवारों की भर्ती को अगले आदेश तक रोक दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details