दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ SC में याचिका - गठबंधन के खिलाफ याचिका

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावना है. खबर के मुताबिक तीनों दलों के बीच आपसी सहमति बन चुकी है बस औपचारिक घोषणा बाकी है. तीनों दलों के गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Nov 22, 2019, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन में सरकार बनाने की संभावना के बीच इस गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. महाराष्ट्र के रहने वाले शख्स ने चुनाव बाद तीनों दलों के गठबंधन करने के खिलाफ याचिका दायर की है.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले एस आई सिंह ने कोर्ट से अपील की है कि वह राज्यपाल को निर्देश दें कि वह कांग्रेस और एनसीपी को जनादेश के खिलाफ सरकार बनाने का न्यौता न दें.
याचिकाकर्ता का कहना है कि लोगों ने बीजेपी-शिवसेना को गठबंधन को बहुमत दिया है, जिसे बदला नहीं जा सकता है.

महाराष्ट्र में सरकार निर्माण को लेकर कांग्रेस-NCP की बैठक जारी

बता दें, महाराष्ट्र में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. चुनाव बाद दोनों के बीच सीएम पद को लेकर असहमति के कारण सरकार गठन नहीं हो सका, जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. फिलहाल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है.

महाराष्ट्र मंथन : उद्धव ठाकरे की विधायकों के साथ हुई बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details