नई दिल्ली : महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन में सरकार बनाने की संभावना के बीच इस गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. महाराष्ट्र के रहने वाले शख्स ने चुनाव बाद तीनों दलों के गठबंधन करने के खिलाफ याचिका दायर की है.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले एस आई सिंह ने कोर्ट से अपील की है कि वह राज्यपाल को निर्देश दें कि वह कांग्रेस और एनसीपी को जनादेश के खिलाफ सरकार बनाने का न्यौता न दें.
याचिकाकर्ता का कहना है कि लोगों ने बीजेपी-शिवसेना को गठबंधन को बहुमत दिया है, जिसे बदला नहीं जा सकता है.