दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : इस गांव में फूलों से हो रहा सुरा प्रेमियों का 'खास स्वागत', जानें वजह

डुंडा ब्लॉक में इनदिनों अलग ही नजारा है. महिलाएं दुकान के बाहर हाथ में फूल भरकर खड़ी हैं. शराब के ठेके पर आने-जाने वालों पर फूलों की वर्षा कर रही हैं.

women protest against liquor store
शराबियों पर फूल बरसा रहीं महिलाएं

By

Published : May 9, 2020, 7:48 AM IST

उत्तरकाशी : कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी शराब की दुकानें खुल रही हैं, लेकिन ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं.

जिले के डुंडा ब्लॉक में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने के खिलाफ क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध किया इसके बावजूद दुकानें खुली हैं. यह देख अब महिलाओं ने विरोध व्यक्ति करने के लिए 'गांधीगिरी' का तरीका अपना लिया है और शराब खरीदने वालों पर फूल बरसा रही हैं.

शराब की दुकान खुलने के विरोध में महिलाएं

वीरपुर और डुंडा क्षेत्र की महिलाएं ग्राम प्रधान वीरपुर सुनीता नेगी और डुंडा प्रधान पुष्पा भट्ट के नेतृत्व में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रही हैं. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका नहीं खुलना चाहिए. विरोध के बावजूद भी शराब का ठेका खुला है और जमकर खरीददारी की जा रही है.

शराबियों पर फूल बरसा रहीं महिलाएं

महिलाएं दुकान के बाहर हाथ में फूल भरकर खड़ी हो गईं और जो कोई भी शराब लेने ठेके पर पहुंच रहा है, महिलाएं उस पर फूल की वर्षा कर रही हैं.

वीरपुर प्रधान सुनीता नेगी का कहना है कि डुंडा बाजार में शराब के ठेके के कारण महिलाओं का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. उन्होंने प्रशासन तक अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा तरीका अपनाया है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ : एनकाउंटर में चार नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details