दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने 41 पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी-वाघा बॉर्डर से वापस भेजा - भारत ने वाघा-अटारी बॉर्डर से भेजा

भारत ने पाकिस्तान के 41 नागरिकों को अटारी सीमा पर गुरुवार को छोड़ दिया है. सभी लोग तीर्थ यात्रा और मेडिकल वीजा पर भारत आए हुए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण आगरा, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के शहरों में फंस गए थे.

etv bharat
फाइल फोटो

By

Published : Apr 17, 2020, 12:01 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस संकट के बीच भारत ने पाकिस्तान की फिर से मदद की है. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार करते हुए 41 पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी सीमा पर छोड़ दिया है. गुरुवार को वाघा बॉर्डर के जरिए सभी लोग पाकिस्तान वापस चले गए.

बता दें, सभी लोग तीर्थ यात्रा और मेडिकल वीजा पर भारत आए हुए थे, लेकिन लॉकडॉउन के कारण आगरा, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के शहरों में फंस गए थे.

गुरुवार को अलग-अलग जगहों से आठ अलग-अलग गाड़ियों से इन सभी को वाघा-अटारी बॉर्डर द्वारा पाकिस्तान भेजा गया.

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारत ने अपनी तमाम सीमाएं सील कर रखी हैं. इन नागरिकों को वापस भेजने से पहले अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार इन सभी की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई. बताया जा रहा है कि इनका कोविड-19 का टेस्ट भी हुआ है.

गौरतलब है कि भारत के करीब 205 नागरिक पाकिस्तान में इसी तरह फंसे हैं, इसमें 105 कश्मीरी छात्र हैं. भारत पाकिस्तान के साथ इनकी वापसी को लेकर भी संपर्क में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details