नई दिल्ली : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता और राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद मीर ने मार्च में जम्मू-कश्मीर में मार्च में होने वाले पंचायत चुनावों की घोषणा पर सवाल उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार इस विषय पर लोगों को भ्रमित कर रही. उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि उसने पिछले वर्ष शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव करवाए थे. उन्होंने मतदान प्रतिशत के बारे में दावे किए, तो फिर यह पद कैसे खाली हुए.
उन्होंने कहा, 'चुनाव आमतौर पर पांच साल में एक बार होते हैं. लेकिन कश्मीर में हर तीन महीने में चुनाव होते हैं, इससे कश्मीर की स्थिति का पता चलता है. सरकार ने खुद यह साबित कर दिया है कि पिछले साल हुए चुनावों में किसी ने भी हिस्सा नहीं लिया.'
मीर ने यह भी कहा कि क्षेत्र में विदेशी दूतों का प्रतिनिधिमंडल सरकार द्वारा किया जा रहा एक प्रकार का 'राजनयिक पर्यटन' था इससे लोगों की स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) की तुलना की और कहा कि लोग दोनों मुद्दों पर बात करने से डरते हैं.