दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू से पीडीपी का शिष्टमंडल श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती से करेगा मुलाकात - नेशनल कांफ्रेंस

जम्मू कश्मीर से कर इस दो केंद्रशासित प्रदेश बनाया दिया गया. इस दौरान प्रदेश की शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश के कई नेताओं को नजरबंद कर दिया था उनमें महबूबा भी है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो

By

Published : Oct 7, 2019, 12:08 AM IST

श्रीनगर : जम्मू से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का एक शिष्टमंडल सोमवार को पार्टी प्रमुख महबूबा से मिलेगा. फिलहाल पीडपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती इस समय श्रीनगर में नजरबंद है.

गौरतलब है कि जम्मू से नेशनल कांफ्रेंस के 15 सदस्यीय शिष्टमंडल की श्रीनगर में नजरबंद पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से भेंट के बाद पीडीपी ने यह घोषणा की है.

पीडीपी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता फिरदौस टाक ने पीटीआई..भाषा को बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शिष्टमंडल का नेतृत्व महासचिव वेद महाजन करेंगे.

पांच अगस्त के बाद पीडीपी नेताओं की मुफ्ती के साथ यह पहली बैठक होगी. पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद से ही कई नेताओं को नजरबंद रखा गया है.

टाक ने कहा कि पीडीपी ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अनुरोध किया है कि वह जम्मू से पार्टी के एक शिष्टमंडल को मुफ्ती से मिलने की अनुमति दें. हमें बताया गया है कि अनुमति मिल गयी है.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के नेताओं को 18 महीने से ज्यादा हिरासत में नहीं रखा जाएगा:जितेंद्र सिंह

टाक ने कहा, कल पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए श्रीनगर कौन-कौन जाएगा इस पर चर्चा चल रही है. संभवत: 15 से 18 सदस्य इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details