नई दिल्ली :अभिनेत्री पायल घोष ने बुधवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात करने पहुंचीं हैं. इसके पहले उन्होंने कहा कि वे निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करवाएंगी और मंत्रालय को पूरी स्थिति से अवगत भी करवाएंगी.
नॉर्थ ब्लॉक में घोष ने कहा मैं मामले के बारे में सूचित करने के लिए गृहमंत्री के साथ बैठक करने जा रही हूं. मुंबई पुलिस अनुराग कश्यप के खिलाफ मामले की जांच कर रही है, लेकिन वह आजाद घूम रहे हैं.
बता दें कि, घोष ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनकी इस शिकायत पर, मुंबई पुलिस कश्यप के खिलाफ मामले की जांच कर रही है.