नई दिल्ली :लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और इसका परिचालन मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सभी सदस्य कोविड-19 परीक्षण से गुजरेंगे. सांसदों की उपस्थिति एक मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज की जाएगी. सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा. महामारी के बीच यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम उन लोगों के लिए खुद को साबित कर सकते हैं जिनके लिए हम जवाबदेह हैं.
उन्होंने कहा, 'हम अंततः 100 प्रतिशत डिजिटल हो जाएंगे. संसद के इतिहास में पहली बार, सभी सदस्यों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रश्न भेजे हैं. हमने अपने परिचालन को 62 फीसदी डिजिटल रूप से सफल बनाया है.'
पढ़ें - प्रधानमंत्री ने किया मत्स्य संपदा योजना का शुभारंभ
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि 257 सदस्य लोकसभा में बैठेंगे जबकि 172 दर्शक दीर्घा में, बाकी राज्यसभा में होंगे. दोनों सत्र लगातार कार्य करेंगे. लोकसभा में वर्चुअल एडरेस के लिए व्यवस्था की जा रही है. नियमित रूप से किया जाएगा.