दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : वन अधिकारियों ने पैंगोलिन को बचाया, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ओडिशा के कोरापुट जिले में वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति के पास से एक पैंगोलिन को जब्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पैंगोलिन का वजन दो किलोग्राम से अधिक बताया जा रहा है.

पैंगोलिन
पैंगोलिन

By

Published : Jan 17, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 5:08 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के कोरापुट जिले में वन विभाग की टीम द्वारा एक पैंगोलिन को बचाया गया है. वन अधिकारियों के मुताबिक, पैंगोलिन का वजन दो किलोग्राम से अधिक है.

वन अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति बोरिगुम्मा वन क्षेत्र से पैंगोलिन को पकड़ कर ले जा रहा था. पैंगोलिन जब्त करने के साथ ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वन अधिकारियों ने पैंगोलिन को बचाया

इससे पहले भी ओडिशा के सुबरनपुर जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से एक जिंदा पैंगोलिन और पांच किलोग्राम पैंगोलिन स्केलस जब्त की गई थी. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें- ओडिशा पुलिस ने दो पैंगोलिन तस्करों को किया गिरफ्तार

बता दें कि पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव है. मैमल प्रजाति के इस जीव को आम भाषा में चींटी खोर और सल्लू सांप के नाम से भी जाना जाता है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details