तिरुवनंतपुरम : केरल की पलक्कड़ पुलिस ने सांप्रदायिक घृणा फैलाने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निकाय चुनाव में जीत के बाद पलक्कड़ के नगर पालिका भवन में एक सांप्रदाय को लेकर नारेबाजी की और 'जय श्री राम' के बैनर लगाए, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया.
नगर सचिव की शिकायत के आधार पर पलक्कड़ दक्षिण पुलिस ने लोगों के बीच सांप्रदायिक घृणा भड़काने और धार्मिक विभाजन की कोशिश करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और कांग्रेस ने भी इस घटना की शिकायत की थी.
केरल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा ने पलक्कड़ नगर पालिका में जीत हासिल की है. चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता नगर पालिका भवन पहुंच गए और एक सांप्रदाय से जुड़े नारे लगाने लगे. भड़काऊ नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका भवन पर एक विशाल बैनर भी लगा दिया, जिसमें 'जय श्री राम' लिखा था.