दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संघर्ष विराम उल्लंघन किया. इस दौरान पाक ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा, एलओसी पर गांवों व अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया.

संघर्ष विराम उल्लंघन
संघर्ष विराम का उल्लंघन

By

Published : Nov 22, 2020, 5:25 PM IST

श्रीनगर: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ और राजौरी जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. भारतीय सैनिकों ने भी इसका माकूल जवाब दिया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी.

हालांकि संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे एक दिन पहले पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से राजौरी और पुंछ जिले में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और दो महिलाओं समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए थे.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया.

वहीं, संघर्ष विराम उल्लंघन के एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे सतपाल, मनयारी, करोल कृष्णा और गुरनाम सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू हुई. हालांकि, इसका सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने माकूल जवाब दिया.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : सेना ने वाहन में फंसे सात लोगों को बचाया

उन्होंने बताया कि दोनों ही तरफ से गोलीबारी रविवार तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर भी जारी थी. अभी तक भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने या क्षति की खबर नहीं है.

इस साल अब तक पाकिस्तान ने 4000 बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. 2019 में यह संख्या 3289 थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details