श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के केरन और रामपुर सेक्टरों से लगती नियंत्रण रेखा पर रविवार को बिना उकसावे की गोलीबारी की. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
पाकिस्तान ने कुपवाड़ा व बारामूला सेक्टरों में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन - केरन सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के केरन और रामपुर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे और दोपहर 12:40 बजे पाकिस्तान ने बिना उकसावे के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर और बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर से लगती नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तानी आक्रमकता का मुंहतोड़ जवाब दे रही है और दुश्मन के ठिकानों को निशाना बना रही है.
Last Updated : Jun 7, 2020, 7:32 PM IST