दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PAK ने UN को लिखा लेटर, CM मनोहर लाल के 'कश्मीरी बहू' वाले बयान का भी जिक्र

जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाक ने UN को लेटर भेजा है. इसमें राहुल गांधी के बयान के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान का भी जिक्र किया गया है. जानें क्या है पाक के लेटर में.....

मनोहर लाल

By

Published : Aug 28, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:24 PM IST

चंडीगढ़: अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र का रुख किया है और भारत पर जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान की यूएन को दी गई चिट्ठी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वो बयान भी शामिल है जिसमें उन्होंने कश्मीर से बहू लाने की बात कही थी.

राहुल और महबूबा मुफ्ती का नाम भी शामिल
चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ट्वीट का भी जिक्र किया गया है.

पाक के मानवाधिकार मंत्री का ट्वीट
पाकिस्तान सरकार में मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उस चिट्ठी को जारी किया है, जिसे पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में लिखा गया है. इस चिट्ठी में पाकिस्तान द्वारा कई तरह के आरोप लगाए गए हैं और संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इनपर एक्शन लेने को कहा गया है.

पाक का यूएन को लेटर

पढ़ें-राहुल के ट्वीट का पाक ने UN में दिया हवाला, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई

सीएम मनोहर लाल के बयान का भी जिक्र
इस चिट्ठी में पाकिस्तान की तरफ से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान का भी जिक्र किया गया है, जो उन्होंने 10 अगस्त 2019 को दिया था. खट्टर ने बयान दिया था 'पहले बहू बिहार से लाई जाती थीं, लेकिन अब हम कश्मीर से बहू लाएंगे.’ हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी थी और लिंगानुपात का हवाला दिया था.

मनोहर लाल का बयान

इन बातों का भी जिक्र
पाकिस्तान ने कई विदेशी मीडिया की रिपोर्ट का हवाला दिया है. साथ ही एक गूगल सर्च की भी बात की है, जिसमें कहा गया है कि 5 अगस्त के बाद से भारत में ‘How to marry Kashmiri Women’ के सर्च बढ़ गए हैं. साथ ही साथ पाकिस्तान ने राहुल गांधी के एक बयान को भी रिपोर्ट में शामिल किया है. इस चिट्ठी में लिखा गया है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा और लोगों की मौत का जिक्र किया था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details