इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इमरान खान ने हाफिज सईद की दो संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. हाफिज 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है.
पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ये फैसला नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के दौरान लिया गया. पीएम इमरान खान ने सरकार और सेना के उच्च अधिकारियों के साथ ये बैठक की.
प्रवक्ता ने बताया 'बैठक में गैरकानूनी करार दिए गए संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का फैसला लिया गया.'
प्रवक्ता ने बताया कि जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि आंतरिक मामलों का मंत्रालय इन दोनों संस्थाओं को गैरकानूनी करार दिए जाने की अधिसूचना जारी करेगा.
जानकारी के मुताबिक मंत्रालय ने दोनों संस्थाओं को वॉचलिस्ट के अंतर्गत रखा था.
इससे पहले पीएम इमरान ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इसमें देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई.
बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा हमले की जांच के साथ अन्य विवादित मुद्दों के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर भी बातचीत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत हमारे प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा.