नई दिल्ली/श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाक ने एक बार फिर सीमा पार से गोलीबारी कर अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया है. इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है.
बता दें, पाक ने सीजफायर तोड़कर बारामूला के उरी सेक्टर में एलओसी पर फायरिंग की है.
पाकिस्तानी सेना की इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. हालांकि, भारतीय सेना भी पाक की ओर से की जा रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
बता दें, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में रविवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया है.
ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर: LOC पर पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में बिना उकसावे के भारतीय चौकियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में घायल सेना के जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.