दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PAK ने मसूद अजहर की संपत्तियां सील करने, उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया - मसूद पर पाकिस्तान

पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर की संपत्तियां सील करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.

मसूद अजहर (फाइल फोटो)

By

Published : May 3, 2019, 10:31 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद उसकी संपत्तियां सील करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. पाकिस्तान में रहने वाले अजहर के हथियार खरीदने-बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

गौरतलब है कि, इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने बुधवार को अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.

पढ़ें: अजहर मसूद पर प्रतिबंध : UNSC की अधिसूचना में सभी आतंकी गतिविधियां व्यापक रूप से शामिल हैं

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा, 'संघ सरकार को यह आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अजहर के खिलाफ प्रस्ताव 2368 (2017) का पूर्ण रूप से पालन होगा.'

सरकार ने अधिकारियों को अधिसूचना के आधार पर जैश सरगना के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बता दें, जैश ने फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गये थे, जबकि कई अन्य घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details