दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाहीन बाग में बिरयानी पहुंचा रहे हैं केजरीवाल : योगी आदित्यनाथ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दक्षिण दिल्ली के बदरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किए गए थे, तब दर्द पाकिस्तान और अरविंद केजरीवाल को हुआ था.

जनसभा को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ
जनसभा को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 2, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:24 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान जब समाप्त किए गए थे, तब दर्द पाकिस्तान और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हुआ था. सीएम ने कहा, 'भाजपा आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर काम कर रही है, लेकिन केजरीवाल शाहीनबाग को प्रायोजित कर रहे हैं और वहां बिरयानी पहुंचा रहे हैं.'

योगी आदित्यनाथ ने साथ ही शाहीनबाग प्रदर्शन को शांति और सामान्य जीवन में खलल डालने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास करार दिया.

जनसभा को संबोधित करते योगी आदित्यनाथ

उन्होंने दक्षिण दिल्ली के बदरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'जब अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किए गए थे, तब दर्द पाकिस्तान और अरविंद केजरीवाल को हुआ था.'

पढ़ें-'आप' के 70 में 36 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले : एडीआर

उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनावों में एक ओर नरेंद्र मोदी का नेतृत्व विकास और राष्ट्रवाद के समर्थन में खड़ा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और केजरीवाल हैं जो विभाजनकारी ताकतों का समर्थन करते हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details