दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 16, 2019, 10:43 PM IST

ETV Bharat / bharat

पायलट की चेतावनी के बाद पाक हवाई यातायात नियंत्रक ने भारतीय विमान को बचाया

जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट जा रहे विमान को पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के एक हवाई यातायात नियंत्रक से मिली सूचना के बाद बचाया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के एक हवाई यातायात नियंत्रक ने एक भारतीय विमान के पायलट को चेतावनी मिलने के बाद विमान को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया. जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट जाने वाले विमान के पायलट ने खराब मौसम के कारण चेतावनी जारी की थी.

विमानन प्राधिकरण से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी सिंध प्रांत के चोर इलाके में विमान का असामान्य मौसमी स्थितियों से सामना हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में 150 यात्री सवार थे. विमान गुरुवार को कराची क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और लगभग उसी वक्त वह 36,000 फुट की ऊंचाई से गिरकर 34,000 फुट की ऊंचाई पर आ गया.

नतीजतन पायलट ने आपात प्रोटोकॉल जारी किया और पास के स्टेशनों को 'खतरे' की सूचना दी.

पाकिस्तान के हवाई यातायात नियंत्रक ने पायलट की चेतावनी पर तुरंत प्रतिक्रिया की और आसपास के क्षेत्र में विमान को शेष यात्रा के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घने हवाई यातायात के माध्यम से निर्देशित किया.

इस साल भारत के साथ गतिरोध के मद्देनजर करीब पांच महीने के प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान ने 16 जुलाई को अपने हवाई क्षेत्र भारत के लिये खोल दिये थे.

बालाकोट हवाई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपना हवाईक्षेत्र बंद कर दिया था.

पढ़ें- गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

पिछले महीने कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान भी उनके वीवीआईपी विमान के लिए अपने हवाईक्षेत्र से गुजरने से मना कर दिया था.

गौरतलब है कि गत पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाये जाने और उसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने उसके साथ राजनयिक संबंध काफी हद तक घटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details