ETV Bharat / bharat

गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित - A MiG-29K fighter aircraft crashed in Goa

गोवा में भारतीय नौसेना का एक एमआईजी-29 के, एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया है. एटरक्राफ्ट के उड़ान भरने कुछ देर बाद एक पक्षी उससे टकरा गया, इसके बाद विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई. पढ़ें पूरा विवरण

गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 2:44 PM IST

नई दिल्ली : गोवा में एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना होने के तुरंत बाद मिग-29K लड़ाकू विमान गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय नौसेना के अनुसार दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था.

गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

पढे़ं : चक्रवात बुलबुल से ओडिशा की कृषि को भारी नुकसान हुआ: केन्द्रीय दल

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि 'मिग-29 K ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई. पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लैफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं. माधवाल ने आगे बताया कि मिग 29 ट्रेनर विमान अशोर (गोवा) से उड़ान भर रहा था तो इसी बीच एक पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई.

a-mig-29k-fighter-aircraft-crashed-in-goa
गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

साथ ही उन्होंने बताया कि विमान खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है.

a-mig-29k-fighter-aircraft-crashed-in-goa
गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली : गोवा में एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना होने के तुरंत बाद मिग-29K लड़ाकू विमान गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय नौसेना के अनुसार दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था.

गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

पढे़ं : चक्रवात बुलबुल से ओडिशा की कृषि को भारी नुकसान हुआ: केन्द्रीय दल

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि 'मिग-29 K ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई. पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लैफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं. माधवाल ने आगे बताया कि मिग 29 ट्रेनर विमान अशोर (गोवा) से उड़ान भर रहा था तो इसी बीच एक पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई.

a-mig-29k-fighter-aircraft-crashed-in-goa
गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

साथ ही उन्होंने बताया कि विमान खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है.

a-mig-29k-fighter-aircraft-crashed-in-goa
गोवा में मिग -29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 16, 2019, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.