दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब किस मुंह से वोट मांगेंगे केजरीवाल : सैयदा सैयदेन हमीद - riots

नीति आयोग की पूर्व सदस्य पद्म श्री सैयदा सैयदेन हमीद ने उत्तर पूर्वी दिल्ली मे हुई हिंसा पर सीएम केजरीवाल को निशाना बनाया और कहा कि अब वो किस मुंह से वोट मांगेंगे.

etvbharat
श्री सैयदा सैयदेन हमीद

By

Published : Mar 5, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 1:49 PM IST

नई दिल्ली : नीति आयोग की पूर्व सदस्य पद्म श्री सैयदा सैयदेन हमीद ने उत्तर पूर्वी दिल्ली मे हुई हिंसा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया और कहा कि अब वो किस मुंह से वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत प्रेशर डाला गया उनपर तब कहीं जाकर वो जागे.

'दबाव बड़ी चीज होती है'
उन्होंने कहा कि उनका ये कहना बिल्कुल गलत है कि उनके पास कुछ नहीं, दबाव बड़ी चीज होती है उन्होंने पहले दंगे भड़कने दिए जबकि उन्हें पहले ही वहां जाना चाहिए था. उन्होंने पूछा कि जिन लोगों ने हिंसा भड़काने के लिए गलत ज़बान बोली उनके खिलाफ किया एक्शन लिया गया.

मीडिया से बात करते हुए श्री सैयदा सैयदेन हमीद

दिल्ली हिंसा : DCP अमित शर्मा पर भीड़ का हमला, सामने आए वीडियो

सैयदा सैयदेन हमीद ने कहा कि हिंसा तो हो चुकी है जो हिन्दू मुस्लिम का ज़हर लोगों में बोना था वो बो दिया है. उन्होंने वारिस पठान के बयान की भी कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि उसने भी बिल्कुल गलत ज़बान बोली है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details