हैदराबाद: असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए ओवैसी ने मोदी से सवाल किया है कि पुलवामा में विस्फोटक लाए जाने की जानकारी कैसे नहीं मिली. ओवैसी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया जिसमें 300 मोबाइल सक्रिय होने की बात कही गई थी.
बता दें कि ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के सांसद हैं. वे लोकसभा में हैदराबाद संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ओवैसी ने केंद्र सरकार से कई सवाल किए. ओवैसी ने कहा कि पुलवामा में इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री आरडीएक्स जमा हो रहा था तब मोदी क्या कर रहे थे? ओवैसी ने कहा, 'दिल्ली में बैठकर आपकी नाक के नीचे पुलवामा में 50 किलो आरडीएक्स चला गया, वो नहीं देखे आप, आंख बंद कर लिए थे, सो गए थे, बिरयानी खा लिये थे क्या? हो सकता है बड़े की बिरयानी खाकर डकार लेकर सो गए होंगे?'