जयपुर : राजस्थान सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए इन वाहनों को अच्छी तरह से साफ करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि सभी वाहन स्वामी, बस चालक एवं परिचालक गाड़ी को उपयोग में लेने से पहले एवं प्रतिदिन दो से तीन बार इनकी सतहों को नियमित तथा उचित रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइट से विसंक्रमित करें.
उन्होंने बताया सभी चालकों एवं परिचालकों को वाहन के खिड़की व दरवाजों, दरवाजों के हैण्डल, सीट के हत्थे, सीट, रेलिंग, हैंडग्रिप, लगेज बॉक्स/रैक व अन्य स्थान जहां किसी व्यक्ति के छूने की सम्भावना हो, की सोडियम हाइपोक्लोराइट द्वारा अच्छे से सफाई करने को कहा गया है.