दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'विपक्षी पार्टियां भाजपा को पराजित करने के लिए प्रतिबद्ध'

राहुल गांधी ने कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष दल भाजपा को पराजित करने के लिए एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को भारत को नष्ट करने से रोकना ही संपूर्ण विपक्ष के लिए पहला काम है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (@INCIndia)

By

Published : Apr 1, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 8:54 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव बाद गठबंधन निश्चित तौर पर संभव है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि सारी विपक्षी पार्टियां देशहित में भाजपा को पराजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन मौजूद है.

कई राज्यों में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में भाजपा का मुकाबला करने के लिए मजबूत विपक्षी उम्मीदवार उतारे गए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कई राज्यों में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन मौजूद है.

भाजपा को भारत को नष्ट करने से रोकना
गांधी ने कहा, ‘संपूर्ण विपक्ष के लिए पहला काम नरेंद्र मोदी को पराजित करना और लोकतंत्र एवं संविधान को बचाना है. भाजपा को भारत की संस्थाओं और इसके सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने से रोकना है.'
उन्होंने कहा, 'विकास दर को गति देना है, अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है, नौकरियां पैदा करनी हैं, सद्भाव सुनिश्चित करना है और अन्याय एवं असमानता को दूर करना है. इसमें हम सभी एकजुट हैं.'

मोदी का मुकाबला करने के लिए खड़े हैं भारत के लोग
इस सवाल पर कि नतीजे इतने सकारात्मक होंगे कि विपक्षी दल चुनाव बाद गठबंधन के लिए साथ आएंगे राहुल ने कहा, ‘हां, बिल्कुल.' उन्होंने कहा, 'भारत के लोग मोदी का मुकाबला करने के लिए खड़े हैं.' विपक्षी दलों के भी मतभेद के संदर्भ में गांधी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दल भाजपा को पराजित करने के लिए एकजुट हैं.

पढ़ें:केसीआर और मोदी का आपसी समझौता हो गयाः राहुल

'भाजपा को देशहित में पराजित किया जाना चाहिए'
उन्होंने कहा, 'सारी विपक्षी पार्टियों के बीच यह सहमति है कि भाजपा को देशहित में पराजित किया जाना चाहिए. भाजपा हमारी संस्थाओं पर हमले कर रही है और नष्ट कर रही है. यह देशहित में है कि इसका मुकाबला किया जाए.'

आने वाले चुनाव में धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की होगी जीत
गांधी ने कहा, 'पूरे भारत में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्ष मजबूत उम्मीदवार खड़े कर रहा है.' उन्होंने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियां जीतने जा रही हैं.

देश के हर हिस्से में हैं गठबंधन
राहुल गांधी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एक गठबंधन है. कांग्रेस उस गठबंधन का हिस्सा नहीं है, लेकिन वहां गठबंधन है. महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और तमिलाडु में भी गठबंधन है. कहां पर गठबंधन नहीं है?'

'पूरा देश भाजपा के खिलाफ एकजुट है'
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ पार्टियों ने कांग्रेस को गठबंधन में शामिल नहीं करने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस राज्य में अपनी विचारधारा और जड़ें मजबूत करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘पूरा देश भाजपा के खिलाफ एकजुट है.'

सपा-बसपा के गठबंधन से अलग है कांग्रेस
बता दें, उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने अपने गठबंधन से कांग्रेस को अलग रखा हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में वाम दलों के साथ गठबंधन के प्रयास में भी कांग्रेस असफल रही. इसके अलावा दिल्ली में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की संभावना भी काफी हद तक धूमिल हो चुकी है.

Last Updated : Apr 1, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details