नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्षी दलों के नेता निर्वाचन आयोग (EC) पहुंचे हैं. सभी दल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर EC आए हैं. बैठक में मांग की है कि वोटों की गिनती 50 प्रतिशत वीवीपीएटी और 50 प्रतिशत ईवीएम से की जाए.
विपक्षी नेताओं की चुनाव आयोग में बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी ईवीएम और वीवीपीएटी पर चर्चा के लिए यहां आए. हमारी मांग है कि कम से कम 50% वीवीपीएटी को ईवीएम के साथ गिना जाना जाए.