दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच दिनों से बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

150 फुट गहरे बोरवेल में फंसे हुए फतेहवीर को आज पांच दिन हो गए. अब तक बच्चा बाहर नहीं आ सका है. बच्चे को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

बचाव अभियान.

By

Published : Jun 10, 2019, 2:18 PM IST

संगरूर: पंजाब के संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के फतेहवीर को बचाने के लिए चलाया जा रहे अभियान का आज पांचवां दिन है. अब तक बच्चा बाहर नहीं आ सका है.

घर वालों से पता चला कि आज फतेहवीर का जन्मदिन भी है. पीजीआई लुधियाना से डॉक्टरों की टीम पहुंच चुकी है. जैसे ही फतेहवीर बाहर आएगा उसे तुरंत पीजीआई ले जाया जाएगा.

एनडीआरएफ और आर्मड इंजीनियर पटियाला का संयुक्त अभियान जारी है. साथ ही स्थानीय लोग भी इन लोगों की सहायता कर रहे हैं.

बच्चे को निकालने में हो रही देरी के चलते लोगों में काफी गुस्सा है. लोग बच्चे के अबतक बाहर न आने को सरकार की लापरवाही करार दे रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने सड़क भी जाम कर दी है. फतेहवीर छह जून तो बोरवेल में गिरा था.

बचाव कार्य जारी.

बता दें, इससे पहले बच्चे को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में रविवार को तकनीकी अड़चन के कारण चार घंटों तक खुदाई नहीं की जा सकी.

बचाव अभियान.

अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान को फिर से शुरू करने में दो-तीन घंटे लगेंगे. अभी भी बच्चे तक पहुंचने के लिए 10-12 फीट की खुदाई आवश्यक है.

रविवार को बचाव अभियान की निगरानी कर रहे एक सरकारी अधिकारी ने कहा 'कठिन भूगर्भीय परिस्थितियों के कारण पिछले चार घंटों से खुदाई नहीं की गई है. विशेषज्ञ कुएं में खुदाई करने वाला एक नया उपकरण डालने का काम कर रहे हैं. अभियान शुरू होने में दो से तीन घंटे का समय लगेगा.'

बचाव अभियान.

अधिकारियों ने कहा कि बच्चे फतेहवीर सिंह के पास पहुंचने के लिए एक समानांतर सुरंग खोदी जा रही है.

बता दें कि बच्चा गुरुवार शाम चार बजे के आसपास बोरवेल में गिरा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details