दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

72 साल बाद खोला गया पाकिस्तान में ये गुरुद्वारा, विभाजन के बाद से था बंद - Choa Sahib

पाकिस्तान के झेलम में एक ऐसा गुरुद्वारा था, जो 72 सालों से बंद पड़ा था. विभाजन के बाद से बंद पड़े इस गुरुद्वरे का आज (शुक्रवार) को उद्घाटन किया गया. अरदास के साथ गुरुग्रंथ साहब की स्थापना भी की गई.

गुरुद्वारा चोआ साहिब

By

Published : Aug 4, 2019, 3:53 PM IST

झेलम: पाकिस्तान के झेलम जिले में स्थित गुरुद्वारा चोआ साहिब का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. डॉ आमेर अहमद, अध्यक्ष ईटीपीबी समारोह के चीफ गेस्ट थे. पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने 1947 के विभाजन के बाद इस गुरुद्वारे को खोला है.

गुरुद्वारा चोआ साहिब का उद्घाटन समारोह.

1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद पहली बार ये ऐतिहासिक गुरुद्वारा खोला गया है. पहले 26 जुलाई को खोला जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया था.

यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल रोहतास के पास ही ये गुरुद्वारा स्थित है. गुरुद्वारा का भवन महाराजा रणजीत सिंह ने बनवाया था. ये गुरुद्वारा 1835 में बन कर पूरा हुआ.

डॉ आमेर अहमद ने गुरुद्वारा चोआ साहिब का

इसे गुरु नानक जी की 550वीं जयंती के उपलक्ष में सिख श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. अरदास के साथ गुरुग्रंथ साहब की स्थापना भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details