दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण - जम्मू एवं कश्मीर न्यूज

एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिये बुधवार को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत की गई.......

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 30, 2019, 8:01 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने बुधवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत की. यह यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी.

राज्यपाल के मुख्य सचिव और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने बताया कि यह सुविधा 500 यात्रियों के प्रतिदिन दोनों मार्गों के लिए उपलब्ध रहेगी. इसे दोनों रास्तों पहलगाम मार्ग और बालटाल मार्ग के लिए शुरू किया गया है. इनसे से प्रत्येक मार्ग से 250-250 यात्री पंजीकरण करा सकेंगे.

पढ़ें: 'इमरान को निमंत्रण न देकर राष्ट्र हित की नीति का पालन कर रहे हैं मोदी'

एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया का लाभ लेने के लिए तीर्थयात्रियों को अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details