दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेब से भी महंगा हुआ प्याज, जानें किस शहर में कितना है रेट - onion price

प्याज की कीमत फिर से आसमान छूने लगी है. इसकी कीमत 50 रु से लेकर 80 रु प्रति किलो के बीच है. देश के हर प्रमुख शहरों में इसके दाम बढ़ चुके हैं. इस वजह से आम लोगों में प्याज की खपत घट गई है. सरकार का कहना है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है और हर संभव आवश्यक कदम उठा रही है. जानें किन शहरों में क्या है रेट.

प्याज

By

Published : Sep 24, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:46 PM IST

नई दिल्लीः प्याज एक बार फिर आम आदमी को रूलाने लगी है. यह सेब से भी महंगी हो गई है. औसत क्वालिटी का सेब खुदरा बाजार में 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है, लेकिन एक किलोग्राम प्याज के लिए कम से कम 50 रुपये की कीमत चुकानी पड़ रही है.

एपीएमसी की वेबसाइट पर 24 सितबंर को प्याज का भाव 22.50-42.50 रुपये प्रति किलोग्राम था और आवक का आंकड़ा 1,370.9 टन दर्ज की गई.

चार साल के ऊंचे स्तर पर प्याज का भाव
देश में लगातार के दामों में वृद्धि हो रही है. प्याज अपने बढ़ते दामों से लोगों को रुला रही है. प्याज के दाम को काबू में रखने के लिए सरकार की ओर से इस जून से ही किए जा रहे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं.
प्याज के बढ़ते दाम पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

2015 में प्याज का दाम 50 रुपये किलो से अधिक पहुंचा था. उसके बाद से प्याज के दामों में इजाफा नहीं हुआ. चार साल बाद प्याज फिर 50 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा छू लिया है.

बता दें कि 2011 में भी प्याज के दामों में इतनी वृद्धि हुई थी कि देश के कुछ शहरों में 100 रुपये से भी ज्यादा प्याज के दाम हो गए थे.

जानें देश के कुछ प्रमुख शहरों में प्याज का भाव

देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो है, जो 2015 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है.

  • लखनऊ - 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नवी मुंबई - 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम
  • हैदराबाद - 50 से 60 प्रति किलोग्राम
  • बेंगलुरु - 60 रुपए प्रति किलोग्राम
  • गुरुग्राम - 80 रुपये किलोग्राम
  • पटना - 70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • दिल्ली - 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई - 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम
  • देहरादून - 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • अहमदाबाद - 55 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम

1998 में प्याज के कारण दिल्ली में दोबारा नहीं आ पाई भाजपा की सरकार

1993 में भाजपा ने दिल्ली में सरकार बनाई और1993 से लेकर 1998 तक की अवधि में भाजपा ने वहां पर तीन मुख्यमंत्री बनाए. 1998 में चुनाव से छह महीने भाजपा ने दिल्ली सुषमा स्वराज को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया. उसी समय दिल्ली में प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ. चुनाव के दौरान भाजपा की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्याज की कीमतों को चुनावी मुद्दा बनाया. चुनाव के बाद नतीजा आया तो पता चला कि कांग्रेस ने 52 सीटों पर चुनाव जीता तो वहीं भाजपा मात्र 15 सीटों पर सिमट गई.

प्याज को लेकर कहे केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान
देश के विभिन्न राज्यों में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही है इस पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से सितंबर अक्टूबर-नवंबर महीने में प्याज टमाटर, आलू व अन्य चीजों के दाम बढ़ते-घटते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि इस समय देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ भी आयी हुई है जहां पहले नहीं आया करती थी, इससे ट्रांसपोर्टेशन में समस्या आ रही है, जो माल जहां है वहीं पर रुका हुआ है, दाम जो बढ़े हैं वह कुछ समय के लिए ही है, प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का प्याज पर बयान

रामविलास पासवान ने कहा कि हमारे पास प्याज के बफर स्टॉक मौजूद हैं, प्याज के दामों पर अंकुश लगाने के लिए नाफेड को भी सतर्क किया गया है, बफर स्टॉक में हमारे पास 50 हजार टन प्याज था जिसमें से 15000 निकल गया, 35 हजार टन प्याज बफर स्टॉक में अभी है.

रामविलास पासवान ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में पर्याप्त संख्या में प्याज के भंडार हैं, राज्य सरकारों को आवश्यकता हो तो वह बफर स्टॉक से प्यार ले सकते हैं.

इस वजह से बढ़ रही है प्याज के कीमत
देश के प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में हुई भारी बारिश के कारण नई फसल खराब होने और उसकी आवक में विलंब होने की आशंकाओं से प्याज की आवक अभी भी खपत के मुकाबले कम है, जबकि ऊंचे भाव के कारण खपत में कमी आई है.

पढ़ेंः जब अधिकारियों ने कोई गलती नहीं की तो फिर चिदंबरम कैसे जिम्मेदार: मनमोहन सिंह

इस साल मई में केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी हॉर्टिकल्पचर उत्पादों के दूसरे अग्रिम उत्पादन के अनुसार, वर्ष 2018-19 में देश में प्याज का उत्पादन 232.84 लाख टन था जबकि एक साल पहले 2017-18 में 232.62 लाख टन था.

बिहार में चोरी हुई आठ लाख की प्याज
देश भर में प्याज के दाम क्या बढ़े कि चोरों की नजर भी अब प्याज पर रहने लगी है. बिहार के पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक प्याज गोदाम से करीब 300 बोरी प्याज चुरा ली और फरार हो गए. चोरी गई प्याज की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में शनिवार रात सोनारू-रालपुर मार्ग के किनारे प्याज गोदाम से करीब आठ लाख रुपये मूल्य की लगभग 325 बोरी प्याज शातिरों ने चुरा ली. गोदाम मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ फतुहा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

प्याज के दाम से जनता बेहाल है, इस पर एक रिपोर्ट.

क्या है सेब का रेट
देश की राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी स्थित एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) के सूत्र ने बताया कि सेब की कई वेरायटी हैं, जिसका थोक भाव बीते कुछ दिनों से 200 रुपये से लेकर 1,400 रुपये प्रति पेटी (15 से 20 किलोग्राम) चल रहा है.

पढ़ेंः Howdy Modi: कौन है डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी को रोककर सेल्फी लेने वाला यह बच्चा

तो वहीं चैंबर ऑफ आजादपुर फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रैडर्स के प्रेसिडेंट एम.आर. कृपलानी ने बताया कि शिमला से आने वाला सेब थोक में 30-60 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि कश्मीरी सेब 20-50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details