दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुबई से चेन्नई पहुंचे पांच यात्री पकड़े गए, 52 लाख का सोना जब्त - confiscated one kg gold

लॉकडाउन के दौरान दुबई में फंसे भारतीय यात्रियों को एयर इंडिया की फ्लाइट से चेन्नई लाया गया था. सभी को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. पुलिस के शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ की तो सोना तस्करी का खुलासा हुआ.

gold
gold

By

Published : Aug 4, 2020, 6:07 PM IST

चेन्नई: दुबई से चेन्नई पहुंचे पांच पुरुष यात्रियों गिरफ्तार किया गया है. सिटी पुलिस ने मंगलवार को सोने के तस्कर के साथ चार यात्रियों को पकड़ा. यात्री लॉकडाउन के दौरान दुबई में फंसे हुए थे. पुलिस ने 52 लाख रुपये का एक किलो सोना जब्त किया है.

एयर इंडिया की उड़ान में आने वाले सभी 180 यात्रियों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई थी. इसी दौरान रैकेट का भंडाफोड़ हुआ.

पुलिस ने बताया कि वे एक व्यक्ति को एक यात्री को नकद सौंपते देखा और एक बस में सामान इकट्ठा कर रहा था जो कांचीपुरम जिले के एक क्वारंटाइन केंद्र के लिए रवाना हुआ था.

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर : पटनीटॉप अवैध निर्माण मामले में 11 जगहों पर सीबीआई का छापा

पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़ा. इस दौरान आरोपी ने दवाई और पुरानी घटिया घड़ियों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बारे में जानकारी दी.

लगातार पूछताछ करने पर सोने की तस्करी की जानकारी मिली. जानकारी पर सोने को जब्ती कर लिया गया. चार अन्य यात्री जिन्होंने 250 ग्राम सोना ले जाने में मदद की, उन्हें भी क्वारंटाइन सेंटर से पूछताछ के लिए वापस ले जाया गया.

केरल में सोने की तस्करी के हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पहले से ही चेन्नई में अपनी जांच शुरू कर दी है और उसने यहां के कस्टम अधिकारियों से पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details