तिरुवनंतपुरम : केरल के कोच्चि में पुलिस ने दक्षिण भारतीय अदाकारा शमना कासिम को कथित तौर पर धमकी देने वाले संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी की महिला मित्र भी शामिल है. वहीं संदेह के आधार पर इवेंट मैनेजमेंट में शामिल एक महिला से भी पूछताछ की जाएगी. हालांकि इस बात का अब तक कोई सबूत नहीं मिला है कि यह गिरोह सोने की तस्करी में शामिल था.
इस बीच, पुलिस सोमवार को शमना कासिम का बयान दर्ज करेगी. वहीं अन्य महिलाओं ने कोच्चि ब्लैकमेल मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उनमें से नौ के बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 18 लोगों से पूछताछ की जाएगी. इनमें से ज्यादातर मॉडलिंग फील्ड से हैं. इवेंट मैनेजमेंट फर्म के रिसेप्शनिस्ट और कर्मचारियों का भी कहना है कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है.
पढ़ें :-साढ़े सात करोड़ के नकली नोट के साथ सैन्य अधिकारी समेत छह गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी ने अदाकारा शमना कासिम के परिवार से वसूली करने की भी कथित कोशिश की थी. पुलिस ने बताया कि उसे पलक्कड से गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.