पलक्कड़ः केरल के वन मंत्री के राजू ने जानकारी दी कि पलक्कड़ में गर्भवती हाथिनी की मौत के मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
केरल में गर्भवती हाथिनी की मौत मामले में एक गिरफ्तार
केरल के साइलेंट वैली के जंगल में एक गर्भवती जंगली हाथिनी की मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गर्भवती हाथिनी की मौत मामले में एक गिरफ्तार
केरल के साइलेंट वैली के जंगल में एक गर्भवती जंगली हाथिनी की मौत हो गई थी. गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था. अनानास चबाते ही उसमें हुए विस्फोट से हथिनी का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. बाद में हथिनी की मौत हो गई.
यह घटना तब सामने आई जब मलप्पुरम जिले के एक वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर भीषण मौत का विवरण सुनाया. इसके बाद लोगों में गुस्सा फैल गया और केरल के हर कोने के आरोपियों को सजा देने की मांग उठने लगी.