श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव प्रचार में ‘डर की भावना’ का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार के मुद्दे को देखकर आश्चर्यचकित हैं.
मोदी के चुनाव प्रचार को देखकर आश्चर्यचकित हैं उमर
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच साल के शासन के रिकार्ड पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय चुनाव प्रचार में ‘डर की भावना’ का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे मोदी के चुनाव प्रचार के मुद्दों को देखकर आश्चर्यचकित हैं.
प्रधानमंत्री ने लिया डर का सहारा- उमर
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष ने मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि जिन्हें यह चुनाव अपने शासन के पांच साल के ट्रैक रिकार्ड पर लड़ना चाहिए था, वे इस डर की भावना का सहारा ले रहे हैं कि सिर्फ पाकिस्तान और आतंकवादी चाहते हैं कि वह (मोदी) चुनाव हार जाएं.
राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद पर बोले मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद पर ध्यान केंद्रित किया.
मोदी ने गिनवाई भाजपा की उपलब्धियां
उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि किस तरह से उनकी निर्णायक सरकार ने धरती, गगन और अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस दिखाया है.
उमर ले लगाए PM पर आरोप
वहीं, उमर ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कल 10 बार पाकिस्तान का जिक्र किया, जबकि नौकरियों का सिर्फ तीन बार (तीनों रैलियों में एक-एक बार) जिक्र किया.' उमर ने कहा कि इससे यह जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकताएं क्या हैं और वह क्या संदेश देना चाहते हैं.